दरियापुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार को कम करना प्राथमिकता
दरियापुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार को कम करना प्राथमिकतामंत्री ने की मजार पर चादरपोशीदरियापुर. प्रखंड क्षेत्र की पिरारी पंचायत के बलहा टोले में उर्स पाक भिखारी रहमुल्लाह अलैह की 15वीं बरसी पर चादरपोशी के मौके पर परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दरियापुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ […]
दरियापुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार को कम करना प्राथमिकतामंत्री ने की मजार पर चादरपोशीदरियापुर. प्रखंड क्षेत्र की पिरारी पंचायत के बलहा टोले में उर्स पाक भिखारी रहमुल्लाह अलैह की 15वीं बरसी पर चादरपोशी के मौके पर परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दरियापुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है उसे कम करना पहली प्राथमिकता रहेगी. इस गांव में पुल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जा रहा है. साथ ही हर गांव में छठ घाट, हरिजन शेड, सामुदायिक भवन, सिंचार्इ की व्यवस्था कराना पहली कार्य सूची में है तथा आगे पूरे विधानसभा क्षेत्र में दो वर्षों के अंदर चापाकल, कुआं आदि का पानी पीने से मुक्ति करते हुए हर टोले में सप्लाइ के पानी की व्यवस्था कर दी जायेगी. इस अवसर पर जिला पार्षद विजय नारायण सिंह ने कहा कि गड़खा विधानसभा से 11 पंचायतें कट कर परसा विधानसभा क्षेत्र में मिली हैं, जो आज भी विकास के क्षेत्र में उपेक्षित है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में पीरारीडीह पैक्स अध्यक्ष शैलेश सिंह, कौशल किशोर सिंह, बीडीसी संजय राय, राम अयोध्या राय, अरुण मेहता, अरविंद प्रसाद, शंभू सिंह तथा राजकुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शंभू सिंह ने की. संचालन सुनील सिंह ने किया.