कोर्ट में शीतकालीन छुट्टी आज से
कोर्ट में शीतकालीन छुट्टी आज से दो जनवरी को खुलेगा न्यायालयछपरा (कोर्ट). उच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में आज से शीतकालीन छुट्टी हो गयी. यह गुरुवार से प्रारंभ होकर अगले वर्ष के प्रथम दिन तक रहेगी. बोलचाल की भाषा में अधिवक्ता उसे बड़े दिन की छुट्टी कहते हैं, जो लगातार 9 दिनों तक […]
कोर्ट में शीतकालीन छुट्टी आज से दो जनवरी को खुलेगा न्यायालयछपरा (कोर्ट). उच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में आज से शीतकालीन छुट्टी हो गयी. यह गुरुवार से प्रारंभ होकर अगले वर्ष के प्रथम दिन तक रहेगी. बोलचाल की भाषा में अधिवक्ता उसे बड़े दिन की छुट्टी कहते हैं, जो लगातार 9 दिनों तक रहेगी. इस बीच केवल रिमांड आदि के कार्य हो संपादित किये जायेंगे, जिसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर न्यायिक पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाती है, जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लाये गये बंदियों को रिमांड करते हैं. न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवधि में जमानत परिवाद या फिर किसी भी मामले की सुनवाई नहीं की जायेगी. केवल रिमांड के लिए एक-एक न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उपस्थित रहने वाले अधिकारियों में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज नवम संजय प्रिय 24 से 26 दिसंबर तक तथा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज 8 संजय कुमार 27 दिसंबर से अगले वर्ष के 1 जनवरी तक रिमांड करेंगे. वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी दिव्य शेखर 24 दिसंबर से एक जनवरी तक उपस्थित रहेंगे. इसमें आदेशानुसार बदलाव भी किया जा सकता है. न्यायालय में लगातार नौ दिनों तक की छुट्टी होने के कारण किराये पर रह कार्य करनेवाले अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी अपने-अपने घरों के लिए बुधवार को ही प्रस्थान कर गये या फिर गुरुवार को चले जायेंगे.