profilePicture

जमीन का दस्तावेज निकला जाली

संवाददाता, छपरा(सदर) सीवान जिले के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 25/13 में जमीन के जाली दस्तावेज बना कर जमीन हड़पने के मामले में अनुसंधान कर्ता छपरा निबंधन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान दस्तावेज संख्या 2157, वर्ष 1958 की जिल्द संख्या 27/1958 की जमीन रजिस्ट्री संबंधी सच्ची प्रतिलिपि फर्जी पायी गयी. वहीं दस्तावेज संख्या 1129 जिल्द संख्या 7/1957 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 9:31 PM

संवाददाता, छपरा(सदर)

सीवान जिले के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 25/13 में जमीन के जाली दस्तावेज बना कर जमीन हड़पने के मामले में अनुसंधान कर्ता छपरा निबंधन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान दस्तावेज संख्या 2157, वर्ष 1958 की जिल्द संख्या 27/1958 की जमीन रजिस्ट्री संबंधी सच्ची प्रतिलिपि फर्जी पायी गयी. वहीं दस्तावेज संख्या 1129 जिल्द संख्या 7/1957 का रिकार्ड 50 वर्ष से ज्यादा समय होने के कारण नहीं मिल पाया. इस दौरान आइओ आरएन राम ने अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार के कार्यालय के संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया. रजिस्ट्री सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड स्थित निबंधन कार्यालय से संबंधित थी, जिसमें नवलपुर बड़ी तख्त निवासी अब्दुल कादिर ने फर्जी कागजात के आधार पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए गत 18 जनवरी को सीवान मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मालूम हो कि फर्जी कागजात तैयार कर दूसरे की जमीन हड़पने में सक्रिय गिरोहों के कई सदस्यों के विरुद्ध जिला निबंधन कार्यालय द्वारा दर्जनों लोगों पर विगत दो वर्षो में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी है. जिसमें सीवान-गोपालगंज के जमीन के भू-माफिया शामिल है. इसके अलावे भी आये दिन विभिन्न थानों या न्यायालय में फर्जी कागजात के आधार पर जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले उजागर होने को लेकर वास्तविक भूस्वामी मुकदमा दर्ज कराने को विवश है.

Next Article

Exit mobile version