वीसी को सौंपा 19 सूत्री स्मारपत्र

वीसी को सौंपा 19 सूत्री स्मारपत्र शिक्षक संघ ने समस्याओं के निदान की मांग की वीसी ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासनछपरा. राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से अपनी समस्याओं के निदान की मांग की. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें 19 सूत्री स्मारपत्र सौंपा. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:39 PM

वीसी को सौंपा 19 सूत्री स्मारपत्र शिक्षक संघ ने समस्याओं के निदान की मांग की वीसी ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासनछपरा. राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से अपनी समस्याओं के निदान की मांग की. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें 19 सूत्री स्मारपत्र सौंपा. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह एवं कुलानुशासक डॉ उमाशंकर प्रसाद यादव भी उपस्थित थे. कुलपति ने कर्मियों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनते ही शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. स्मारपत्र में मुख्य रूप से एसीपी की सुविधा, समंजित कर्मियों का वेतन भुगतान, दैनिक एवं संविदा कर्मियों को संशोधित दर पर भुगतान, अनुकंपा समिति की बैठक, प्रोन्नत कर्मियों का वेतन निर्धारण, स्थानांतरित व निलंबित कर्मियों की वापसी, सामूहिक बीमा राशि का भुगतान, ठेका पर नियुक्ति पर रोक तथा बकाया भुगतान आदि शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हरिहर मोहन, संरक्षक भगवान राय, सचिव कन्हैया कुमार समेत शशि कुमार सिंह, सूरज राम, डॉ अरुण कुमार सिंह, अशोक सिंह, अरुण कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, मो मेराज खान, लाल बहादुर सिंह, राजन राज, डॉ टुनटुन प्रसाद यादव आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version