मढ़ौरा के उपप्रमुख की गोली मार कर हत्या

मढ़ौरा के उपप्रमुख की गोली मार कर हत्यामोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजामघटना के बाद क्षेत्र में दहशतआक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जामपुलिस जीप में लगायी आगमढ़ौरा. मोअपराधियों ने बुधवार की शाम मढ़ौरा प्रखंड के उपप्रमुख सुधेश्वर दीक्षित की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना तब हुई, जब 63 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:59 PM

मढ़ौरा के उपप्रमुख की गोली मार कर हत्यामोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजामघटना के बाद क्षेत्र में दहशतआक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जामपुलिस जीप में लगायी आगमढ़ौरा. मोअपराधियों ने बुधवार की शाम मढ़ौरा प्रखंड के उपप्रमुख सुधेश्वर दीक्षित की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना तब हुई, जब 63 वर्षीय उपप्रमुख श्री दीक्षित मढ़ौरा बाजार से अपने घर तालपुरैना लौट रहे थे. इसी दौरान मिर्जापुर बैंक के पीछे मोटरसाइकिल से तीन अपराधी वहां पहुंचे और उनके सीने में दो गोलियां मार कर फरार हो गये. गोली लगते ही उपप्रमुख की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सुधेश्वर दीक्षित पूर्व में मिर्जापुर पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं. भाजपा में सक्रिय दीक्षित की हत्या के बाद मढ़ौरा का माहौल दहशतपूर्ण हो गया है. वहीं, घटना के विरोध में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस जीप में आग लगा दी. वहीं, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बताते चलें तीन दिन पूर्व भी एक व्यक्ति की अपराधियों ने मढ़ौरा में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. केंद्रीय मंत्री रूडी ने जताया आक्रोशकेंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा के उपप्रमुख सुधेश्वर दीक्षित की हत्या किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियोंं से बात कर हत्यारों काे अविलंब गिरफ्तार का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version