मजदूरों के हितों की होगी रक्षा
एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का डीएम ने किया उद्घाटन छपरा (सारण) : मजदूरों के हितों की रक्षा के प्रति सरकार व प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. उक्त बात डीएम दीपक आनंद ने श्रम संसाधन विभाग की ओर से चंद्रावती ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही. डीएम […]
एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का डीएम ने किया उद्घाटन
छपरा (सारण) : मजदूरों के हितों की रक्षा के प्रति सरकार व प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. उक्त बात डीएम दीपक आनंद ने श्रम संसाधन विभाग की ओर से चंद्रावती ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही.
डीएम ने कहा कि संगठित व असंगठित क्षेत्र मजदूरों के विकास व कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका कार्यान्वयन बेहतर ढंग से हो रहा है. डीएम ने श्रम अधिकारियों को निर्देश दिया कि असंगठित मजदूरों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें और मजदूरों को इसका समुचित लाभ दिलाएं.
उन्होंने मजदूरों से भी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने की अपील की. इस अवसर पर डीएम ने मजदूरों के बीच प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया. उन्होंने मजदूरों के साथ ज्यादती व शोषण की शिकायतों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश भी दिया. श्रम अधीक्षक दिलीप भारती ने सरकार द्वारा चलायी जा रहीं
आठ महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि मजदूरों की दुर्घटना में मौत होने पर एक लाख रुपये की सहायता देने का प्रावधान है. अपंगता पर 75 हजार, आंशिक अपंगता पर 37 हजार, 500 रुपये की सहायता दी जा रही है. शिक्षा-चिकित्सा समेत अन्य कार्यों के लिए सहायता का प्रावधान किया गया है.
शिविर में जिले की 323 पंचायतों के चयनित मजदूरों के बीच प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. वहीं, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रक्रिया से अवगत कराया गया.