दहेज हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी

दहेज हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी भोजन में जहर मिला विवाहिता की ले ली जानबनियापुर. ससुरालवालों द्वारा शादी के बाद एक लाख नकद एवं हीरो होंडा बाइक की मांग पूरा नहीं करने पर विवाहिता के भोजन में जहर मिला कर हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. मामला थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:08 PM

दहेज हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी भोजन में जहर मिला विवाहिता की ले ली जानबनियापुर. ससुरालवालों द्वारा शादी के बाद एक लाख नकद एवं हीरो होंडा बाइक की मांग पूरा नहीं करने पर विवाहिता के भोजन में जहर मिला कर हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. मामला थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव की है. घटना की प्राथमिकी मृतका निकहत परवीन के भाई दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी शमीम एकबाल ने दर्ज करायी. इसमें पति समेत पांच परिजनों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मृतका की शादी आठ मई, 2008 को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा एक लाख नकद एवं बाइक दिलाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी सूचना मृतका बार-बार इसकी सूचना अपने माता-पिता को देती रही. सूचना पर पिता द्वारा कई बार प्रताड़ित नहीं करने की आरजू-विनती की. मगर ससुरालवालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. कुछ रोज पूर्व जब मृतका का भाई अपनी बहन से भेंट करने पहुंचा, तो सभी परिजन फरार थे. उसकी बहन की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है. मृतका को एक वर्षीय पुत्र एवं पांच वर्षीया पुत्री है. नामजद लोगों में पति अख्तर अली, मोहम्मद आजम, शबीना खातून, मोहम्मद हनीब समेत पांच लोग हैं.

Next Article

Exit mobile version