अकीदत के साथ मनायी गयी जश्न-ए-मिलादुन्नबी
अकीदत के साथ मनायी गयी जश्न-ए-मिलादुन्नबी उत्साह व उमंग के साथ मनायी गयी मोहम्मद साहब की जयंतीजामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गयानोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 16 है. कैप्सन होगा- जुलूस में शामिल मुसलमान भाईसंवाददाता, छपरा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की 1504 वीं यौम-ए-पैदाइश को जिले में ईद मिलादुन्नबी के रूप में उत्साह व उमंग […]
अकीदत के साथ मनायी गयी जश्न-ए-मिलादुन्नबी उत्साह व उमंग के साथ मनायी गयी मोहम्मद साहब की जयंतीजामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गयानोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 16 है. कैप्सन होगा- जुलूस में शामिल मुसलमान भाईसंवाददाता, छपरा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की 1504 वीं यौम-ए-पैदाइश को जिले में ईद मिलादुन्नबी के रूप में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह शहर के मर्कजी मदरसा दारूल ओलूम नइमिया में आयोजित किया गया. बुधवार की रात्रि में आयोजित जलसे में दिल्ली से आये मौलाना सैयद आरिफ इकबाल लखनऊ के मौलाना आबिद रजा मिसबाही, मौलाना मजहरूल हक समेत अन्य ओलेमा व खतीब ने मोहम्मद साहब की शख्सियत व उनके तालीमात को रेखांकित करते हुए उन्हें पूरे संसार व कौम का पैगंबर बताया एवं उनकी सीख पर अमल से पूरी दुनिया में अमन, भाईचारा व प्रेम के स्थापित होने की बात कही. बीच-बीच में शायर-ए-इसलाम नायाब व मंजर भाइयों समेत, सलीम नाबीना एवं हाफिज वकील ने महफिल को गुलजार किया. जलसे के बाद जामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. वहीं, बड़ा तेलपा स्थित दारूल ओलूम रजविया से मौलाना रज्जबुल कादरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. वहीं, नयी बाजार, जलालपुर आदि मुहल्लों से भी जुलूस ने शहर का तवाक कर नार-ए-तकबीर व नार-ए-रिसालत की सदा बुलंद की. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोश व खरोश के साथ ईद मिलादुन्नबी व जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. तरैया के राजवाड़ा, माधोपुर में मौलाना फिरोज के नेतृत्व में निकले जुलूस में विधायक मुंद्रिका राय, अशोक राय आदि ने शिरकत की. वहीं, विधायक श्री राय ने मदरसा के टॉपर छात्रों को कुरान प्रदान कर पुरस्कृत किया. दरियापुर के डेरनी से जुलूस निकला, तो परसा की चेतन परसा मसजिद से मो कर्मुल्लाह, पचरुखी मसजिद से मौलाना इकबाल रजा, परसा बाजार मसजिद से मो जियाउल हक के नेतृत्व में जुलूस निकला. मांझी के गुर्दाहा, डुमरी, मांझी, गढ़ बाजार, हसन अली बाजार, नरपलिया बाजार आदि से जुलूस निकाला गया. मकेर के महावीर चौक से होते हुए औलिया बाबा के मजार तक जुलूस निकला तथा मजार पर चादरपोशी की गयी.