profilePicture

पूर्ण शराबबंदी के लिए हुई बैठक

छपरा : शराब मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में जेपी विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग में बैठक की गयी. बैठक में पूर्णशराब बंदी पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा के संयोजक मनोहर मानव ने शराब बंदी को समय की मांग बताया तथा कहा कि शराब के कारण महिलाओं पर हो रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:59 AM

छपरा : शराब मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में जेपी विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग में बैठक की गयी. बैठक में पूर्णशराब बंदी पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा के संयोजक मनोहर मानव ने शराब बंदी को समय की मांग बताया तथा कहा कि शराब के कारण महिलाओं पर हो रहे जुल्म तथा आपराधिक हिंसा के खिलाफ 24 जनवरी को प्रदेश स्तर की सविनय सभा छपरा में आयोजित की जायेगी.

इसमें देश के जाने-माने समाजसेवी तथा विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. मोरचा के द्वारा शराब के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. बैठक को संबोधित करनेवालों में शिक्षाविद ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा ओमप्रकाश गिरि, देवराज प्रसाद मुखिया, दिनेश चंद, राजीव उपाध्याय, बबन सिंह, प्रो वाल्मीकि स्वामी, सुनील गिरि, संजय यादव, डॉ ललित कुमार, केशव कुमार भोला, उषा तितिक्षु, राकेश कुमार, प्रवींद्र कुमार राय आदि ने संबोधित किया.

, ललन प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार आदि ने संबोधित किया. वहीं भरत सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की.

Next Article

Exit mobile version