सेवानिवृत्त डीएसपी रामनाथ को मिला सम्माननोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- सम्मान ग्रहण करते रामनाथ. संवाददाता-छपरा. सिताब दियारा के मूल निवासी व सेवानिवृत ट्रैफिक डीएसपी रामनाथ सिंह ने प्रसिद्ध उर्दू लाइब्रेरी में आयोजित ‘पैगम्बर मुहम्मद एवं मानवता’ विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पैगम्बर साहब इस दुनिया में केवल मुसलमानों के लिए अल्लाह का पैगाम लेकर नहीं आये बल्कि पूरी मानवता को उन्होंने अपन व भाईचारा का संदेश दिया. मुहम्मद जितने मुसलमानों के है उतने ही हिंदु व दीग मजहब वालों के लिए भी. वर्तमान वैश्विक माहौल में पैगम्बर साहब के संदेश और भी प्रासंगिक हो यगे हैं. यदि उनके आचरण को अपने जीवन में तारा जाये तो पूरी दुनिया अमन व शांति का गहवारा हो जायेगा एवं मुहम्मद को पढ़ने वाला किसी भी किस्म के आतंक को बर्दाश्त नहीं कर सकता. श्री सिंह ने मक्का फतह और सुलहहुदैबिया का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने दुश्मनों को भी माफ किया. उन्होंने इसलाम का जो निजाम स्थापित किया वह सामाजिक, आर्थिक, सभी दृष्टिकोण से परिपूर्ण है. श्री सिंह ने विभिन्न घटनाओं व इतिहास के उद्दाहरण से पैगम्बर साहब का सबसे बड़ा तोहफा अल्लाह की किताब कुरआन मजीद को बताया एवं उसके संदेश व तालीमान पर चलने की अपील की.
BREAKING NEWS
सेवानिवृत्त डीएसपी रामनाथ को मिला सम्मान
सेवानिवृत्त डीएसपी रामनाथ को मिला सम्माननोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- सम्मान ग्रहण करते रामनाथ. संवाददाता-छपरा. सिताब दियारा के मूल निवासी व सेवानिवृत ट्रैफिक डीएसपी रामनाथ सिंह ने प्रसिद्ध उर्दू लाइब्रेरी में आयोजित ‘पैगम्बर मुहम्मद एवं मानवता’ विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पैगम्बर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement