नहीं हुआ था आदत्यि का अपहरण
नहीं हुआ था आदित्य का अपहरण छपरा (सारण). भगवान बाजार के आदित्य कुमार उर्फ भोलू का नहीं हुआ था अपहरण. वह परिजनों से नाराज होकर घर से भाग गया था. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि मोबाइल खो जाने के कारण आदित्य को उसके परिजनों ने फटकार लगायी थी. इस वजह से वह इंटर […]
नहीं हुआ था आदित्य का अपहरण छपरा (सारण). भगवान बाजार के आदित्य कुमार उर्फ भोलू का नहीं हुआ था अपहरण. वह परिजनों से नाराज होकर घर से भाग गया था. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि मोबाइल खो जाने के कारण आदित्य को उसके परिजनों ने फटकार लगायी थी. इस वजह से वह इंटर की जांच परीक्षा देने राजेंद्र कॉलेजिएट गया और वहीं से फरार हो गया. आदित्य को बरामद कर पुलिस छपरा लायी है. इस आशय की प्राथमिकी उसकी मां मीना तिवारी ने दर्ज करायी थी.