ठंड लगने से बालक की मौत
ठंड लगने से बालक की मौत दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी शिवजी राय का 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत ठंड लगने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि शिवजी राय के एक पुत्री की पिछले वर्ष लू लगने से हो गयी थी. इसके मौत से परिजनों का रो-रो कर […]
ठंड लगने से बालक की मौत दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी शिवजी राय का 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत ठंड लगने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि शिवजी राय के एक पुत्री की पिछले वर्ष लू लगने से हो गयी थी. इसके मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और आसपास में मातमी सन्नाटा छा गया है.