बच्चों की प्रतिभा निखारने की है जरूरत : अनिता
बच्चों की प्रतिभा निखारने की है जरूरत : अनिता क्रिसमस प्रदर्शनी का हुआ आयोजननोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 2 हैकैप्सन होगा- बच्चों को पुरस्कृत करते शिक्षाविद्.संवाददाता, छपरा (सारण)बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे निखारने तथा उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है. उक्त बातें सचिव अनिता सिंह ने भिखारी ठाकुर मोड़ स्थित न्यू […]
बच्चों की प्रतिभा निखारने की है जरूरत : अनिता क्रिसमस प्रदर्शनी का हुआ आयोजननोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 2 हैकैप्सन होगा- बच्चों को पुरस्कृत करते शिक्षाविद्.संवाददाता, छपरा (सारण)बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे निखारने तथा उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है. उक्त बातें सचिव अनिता सिंह ने भिखारी ठाकुर मोड़ स्थित न्यू एएनडी हाइस्कूल में क्रिसमस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है तथा बेहतर कलाकृति प्रस्तुत करनेवाले छात्र-छात्राएं भविष्य में राज्य, देश, जिला व स्कूल का नाम रोशन करेंगे. सचिव श्रीमती सिंह ने कहा कि हर छात्र-छात्रा अपनी कृतियों के माध्यम से अपने अंदर के कलाकार को उकेरा है, जो प्रशंसनीय है. प्राकृतिक सौंदर्य एवं सांताक्लॉज के बीच तारतम्यता को रेखांकित करनेवाले उत्कृष्ट प्रदर्शों को प्रस्तुत करनेवाले छात्र-छात्राओं को उन्होंने पुरस्कृत भी किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया. इसके पहले उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर शिक्षाविद् राजेंद्र किशोर सिंह, बेबी कुमारी के अलावा सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.