विधान पार्षद के प्रतिनिधि मनोनित हुए तनुज
विधान पार्षद के प्रतिनिधि मनोनित हुए तनुज दिघवारा. नगर पंचायत के राइपट्टी निवासी व छात्र नेता तनुज कुमार सौरभ को विधान पार्षद इ सच्चिदानंद राय ने अपना प्रखंड प्रतिनिधि मनोनित किया है. अपने मनोनयन पर श्री सौरभ ने इ सच्चिदानंद राय के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं, नगर मंडल भाजपाध्यक्ष मोहन शंकर, सदर मंडल […]
विधान पार्षद के प्रतिनिधि मनोनित हुए तनुज दिघवारा. नगर पंचायत के राइपट्टी निवासी व छात्र नेता तनुज कुमार सौरभ को विधान पार्षद इ सच्चिदानंद राय ने अपना प्रखंड प्रतिनिधि मनोनित किया है. अपने मनोनयन पर श्री सौरभ ने इ सच्चिदानंद राय के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं, नगर मंडल भाजपाध्यक्ष मोहन शंकर, सदर मंडल भाजपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पुटुन, जनार्दन सिंह, मुखिया राकेश सिंह, रवींद्र सिंह, कमलेश दूबे, मुबारक अंसारी, राममूर्ति, अंजु सिंह, अमरेंद्र चौरसिया सरीखे कई लोगों ने बधाई दी है.