बजरंग दल के अभ्यास वर्ग का हुआ उद्घाटन

बजरंग दल के अभ्यास वर्ग का हुआ उद्घाटन नोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 4 हैकैप्सन होगा- अभ्यास वर्ग को संबोधित करते प्रांत संयोजक.संवाददाता, छपराबजरंग दल के तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग का उद्घाटन सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया. धर्मनाथ मंदिर के महंत विंदेश्वरी पर्वत, विद्या मंदिर के प्राचार्य राम दयाल शर्मा, दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

बजरंग दल के अभ्यास वर्ग का हुआ उद्घाटन नोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 4 हैकैप्सन होगा- अभ्यास वर्ग को संबोधित करते प्रांत संयोजक.संवाददाता, छपराबजरंग दल के तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग का उद्घाटन सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया. धर्मनाथ मंदिर के महंत विंदेश्वरी पर्वत, विद्या मंदिर के प्राचार्य राम दयाल शर्मा, दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता, विभागाध्यक्ष श्याम लाल चौधरी एवं विहिप जिलाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. अतिथियों ने भारत माता एवं भगवान राम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का उद्देश्य संसार के हिंदुओं को एकमत एवं एक प्लेटफार्म पर लाना है. राहुल मेहता ने बजरंग दल का उद्देश्य अविलंब राम मंदिर निर्माण करना बताया. महंत श्री पर्वत ने कहा कि बजरंगी आसूरी शक्तियों से लड़ने एवं पुन: राम राज्य स्थापित करने के लिए सतत प्रयास करते रहते हैं. सभा का संचालन जिला संयोजक धनंजय कुमार ने किया. अभ्यास वर्ग में 103 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. व्यवस्था में रवि गुप्ता, विकास पुरोहित, पप्पू मोबिल, दिलीप तिवारी, अरविंद, छोटू, गोलू, रजत, अनुज, मंजेश, लक्ष्मीनारायण, रीतेश, सुबोध, गिरधारी, अजय बाबा आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version