जेपी विश्वविद्यालय की टीम पटियाला रवाना छपरा. आगामी 28 दिसंबर को पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पांच सदस्यीय टीम रविवार को आम्रपाली एक्सप्रेस से रवाना होगी. उक्त जानकारी टीम के कोच सह मैनेजर ने देते हुए बताया कि पांच हजार से दस हजार मीटर रेस की प्रतिस्पर्धा के लिए अशोक कुमार आठ से 15 सौ मीटर में रीतेश कुमार, 100 एवं 200 मीटर रेस में रोहित कुमार एवं लॉग व हाई जंप में आशिष कुमार भाग लेंगे. सभी प्रतिभागी राजेंद्र कॉलेज के राजेंद्र कॉलेज के छात्र हैं. श्री कुमार ने बताया कि विगत 22 दिसंबर को विवि के क्रीड़ा सचिव डॉ राजेश नायक के नेतृत्व में राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया था. ट्रायल में विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 70 खिलाडि़यों ने शिरकत किया, परंतु अखिल भारतीय विवि क्रीड़ा विभाग के मानक के अनुरूप केवल चार खिलाडि़यों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया.
जेपी वश्विवद्यिालय की टीम पटियाला रवाना
जेपी विश्वविद्यालय की टीम पटियाला रवाना छपरा. आगामी 28 दिसंबर को पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पांच सदस्यीय टीम रविवार को आम्रपाली एक्सप्रेस से रवाना होगी. उक्त जानकारी टीम के कोच सह मैनेजर ने देते हुए बताया कि पांच हजार से दस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement