प्राथमिकता के आधार पर होगा समस्याओं का समाधान

प्राथमिकता के आधार पर होगा समस्याओं का समाधान विधायक विजय शंकर दूबे का हुआ नागरिक अभिनंदननोट: फोटो नंबर 27 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- विधायक का अभिनंदन करते लोग संवाददाता, बनियापुरमतदाताओं ने मुझ पर भरोसा कर विजयी बनाया. इसके लिए मैं ताउम्र आभारी रहूंगा. अपनी जान की बाजी लगा दूंगा, मगर मतदाताओं के भरोसे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:30 PM

प्राथमिकता के आधार पर होगा समस्याओं का समाधान विधायक विजय शंकर दूबे का हुआ नागरिक अभिनंदननोट: फोटो नंबर 27 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- विधायक का अभिनंदन करते लोग संवाददाता, बनियापुरमतदाताओं ने मुझ पर भरोसा कर विजयी बनाया. इसके लिए मैं ताउम्र आभारी रहूंगा. अपनी जान की बाजी लगा दूंगा, मगर मतदाताओं के भरोसे पर आंच नहीं आने दूंगा. उक्त बातें मांझी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विजय शंकर दूबे ने प्रखंड क्षेत्र की लौवा कला में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बनियापुर प्रखंड की तीन पंचायतें, जो मांझी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, पूर्व के जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते उपेक्षित रही हैं. यहां समस्याओं का अंबार है. मैं अपने कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं से निजात दिला कर विकासात्मक कार्य करूंगा. मेरे कार्यकाल में न तो कोई व्यक्ति उपेक्षित रहेगा, ना ही कोई क्षेत्र. आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक को माला पहना एवं अंगवस्त्र दे सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने की. मंच संचालन अब्दुल मन्नान ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में जिप सदस्य विनोद यादव, मणिभूषण दूबे, महेश्वर दूबे, आलोक त्रिपाठी, लगनदेव तिवारी, बलिराम शरण पांडेय, वीरेंद राय, मनोज मिश्रा समेत दर्जनों वक्ता थे.

Next Article

Exit mobile version