शक्षिा में गुणवत्ता लाने का करूंगा प्रयास

शिक्षा में गुणवत्ता लाने का करूंगा प्रयासविधायक मुंद्रिका प्रसाद का हुआ नागरिक अभिनंदननोट. फोटो नंबर 27 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- विधायक का अभिनंदन करते लोग संवाददाता, इसुआपुरशिक्षा में गुणवत्ता लाना मेरी पहली प्राथमिकता है. तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंडों में खास कर शिक्षा के क्षेत्र में भारी अराजकता है. इसमें सुधार लाने की दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

शिक्षा में गुणवत्ता लाने का करूंगा प्रयासविधायक मुंद्रिका प्रसाद का हुआ नागरिक अभिनंदननोट. फोटो नंबर 27 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- विधायक का अभिनंदन करते लोग संवाददाता, इसुआपुरशिक्षा में गुणवत्ता लाना मेरी पहली प्राथमिकता है. तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंडों में खास कर शिक्षा के क्षेत्र में भारी अराजकता है. इसमें सुधार लाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. उक्त बातें स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने चांदपुरा में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की राशि पर रोक लगा दी है. इससे बहुत-सी सड़कों का निर्माण अधूरा है. सहवां पंचायत के मुखिया रजिया खातून द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुखियापति ने 1934 में स्थापित मध्य विद्यालय, चांदपुरा को अपग्रेड कर हाइस्कूल बनाने, प्राथमिक विद्यालय सहवां को अपग्रेड कर मध्य विद्यालय बनाने, मदरसा परिसर में स्टेज बनाने, बिजली के जर्जर तार व ट्रांसफाॅर्मर बदलने की मांग की. कार्यक्रम के पूर्व 51 किलों के फूल का माला पहना कर विधायक का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अर्जुन राय, उमेश राय, सैमुद्दीन अहमद, विजय कुमार राय, जिला पार्षद शमीम अहमद, सुमेर राय, राजेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अध्यक्षता नूर हसन अहमद ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version