झंडा जलाये जाने के विरोध में एनएच जाम

झंडा जलाये जाने के विराेध में एनएच जामआक्रोशित लोगों ने पुलिस से असामाजिक तत्वाें की गिरफ्तारी की मांग कीवाहनों की लगीं लंबी कतारें, जाम से यात्री रहे परेशानसड़क पर रहा अफरा-तफरी का माहौल एसडीओ व एसडीपीओं ने समझा कर हटवाया जाम नोट: फोटो नंबर 27 सी.एच.पी 3,4 है कैप्सन होगा- सड़क जाम करते आक्रोशित व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:37 PM

झंडा जलाये जाने के विराेध में एनएच जामआक्रोशित लोगों ने पुलिस से असामाजिक तत्वाें की गिरफ्तारी की मांग कीवाहनों की लगीं लंबी कतारें, जाम से यात्री रहे परेशानसड़क पर रहा अफरा-तफरी का माहौल एसडीओ व एसडीपीओं ने समझा कर हटवाया जाम नोट: फोटो नंबर 27 सी.एच.पी 3,4 है कैप्सन होगा- सड़क जाम करते आक्रोशित व सड़क पर खड़े वाहन संवाददाता, बनियापुरहंसराजपुर बाजार पर लगे झंडे को असामाजिक तत्वों द्वारा जलाये जाने से आक्रोशित लोगों ने एनएच 101 पर हंसराजपुर पंचायत भवन के समीप जाम कर आवागमन पूर्णत: बाधित कर दिया. अहले सुबह प्रारंभ जाम से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. जाम लगभग पांच घंटे तक चला, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों के बुलाने की मांग एवं असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. सूचना पर बनियापुर थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश एवं सहाजितपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने पूरे दल-बल के साथ पहुंच आक्रोशितों को शांत कराने एवं जाम हटवाने का हरसंभव प्रयास किया. मगर, आक्रोशित लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी एवं अपनी मांग पर अड़े रहे. सूचना पर एसडीओ सुनील कुमार एवं एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने पहुंच कर असामाजिक तत्वों की पहचान कर बहुत जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए जाम को हटाया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. हंसराजपुर निवासी मो ज्ञासुदीन के फर्द बयान पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मो. ज्ञासुदीन ने बताया कि वे शनिवार की रात 10 बजे छपरा से वापस आ रहे थे कि देखा कि मजार पर लगा झंडा बांस सहित गिरा पड़ा है एवं उसमें आग लगी हुई है. उन्होंने मोबाइल से गांव के लोगों को सूचित किया. इसमें काफी संख्या में लोग पहुंच गये एवं घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. रात्रि में पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की. मगर, रविवार की सुबह गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों में मो. मुस्तकिम, गुल मोहम्मद, अब्दुल मन्नान, जावेद अख्तर, नइम अख्तर, असगर अली समेत सैकड़ों लोग थे.

Next Article

Exit mobile version