19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

छपरा (सदर) : 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आगामी दो जून को होनेवाले उपचुनाव के लिए मतदान हेतु नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान गुरुवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा के अनुसार नामांकन पत्र में त्रुटि के कारण निर्दलीय प्रत्याशी शिवनाथ […]

छपरा (सदर) : 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आगामी दो जून को होनेवाले उपचुनाव के लिए मतदान हेतु नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान गुरुवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गये.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा के अनुसार नामांकन पत्र में त्रुटि के कारण निर्दलीय प्रत्याशी शिवनाथ महतो तथा गोपाल प्रसाद के नामांकन रद्द किये गये हैं. इस प्रकार छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद वैध पाये गये हैं.

इनमें राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रशांत कुमार शाही, राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के ओमप्रकाश सिंह, भारतीय एकता दल के बलिंद्र कुमार राय तथा विकास कुमार सिंह शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री सिन्हा के अनुसार, 18 मई के तीन बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है.

इसके बाद ही निर्दलीय या अन्य रेकोग्‍नाइज्ड पार्टियों के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न् का चयन होगा. नामांकन पत्रों की संविक्षा के दौरान विभिन्न दलों के उम्मीदवार या उनके मतदान अभिकर्ता जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिन्हा के कार्यालय कक्ष में पूरी अवधि तक जमे रहे.

सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक 19 को

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने सारण जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों एकमा, बनियापुर, मांझी, तरैया में विभिन्न बूथों के सत्यापन के लिए लगाये गये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक बुलायी है.

इसमें उनको आवंटित बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित बूथ पर जाकर लगातार भवन की स्थिति, शौचालय, जलापूर्ति आदि मतदानकर्मियों व मतदाताओं की तमाम सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहे.

जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. वहीं, जिला पदाधिकारी द्वारा भी बूथों की रेंडम चेकिंग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें