टेंपो पलटा, दबने से एक की मौत

टेंपो पलटा, दबने से एक की मौत नीलगाय को बचाने के क्रम में हुआ हादसासंवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के पट्टीपुल-बाबू टोला सड़क मार्ग के मध्य रविवार की रात्रि नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे उस पर सवार तीन यात्रियों में से एक यात्री की टेंपो से दबने के कारण घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:30 PM

टेंपो पलटा, दबने से एक की मौत नीलगाय को बचाने के क्रम में हुआ हादसासंवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के पट्टीपुल-बाबू टोला सड़क मार्ग के मध्य रविवार की रात्रि नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे उस पर सवार तीन यात्रियों में से एक यात्री की टेंपो से दबने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो यात्री आंशिक तौर पर चोटिल हुए. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी स्व. योगी सहनी के 35 वर्षीय पुत्र दूधनाथ सहनी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में टेंपो के ड्राइवर व अकबरपुर निवासी व वकील कुमार सिंह व इसी गांव अनिल कुमार राय शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात लगभग नौ बजे टेंपो पर सवार होकर तीन लोग शीतलपुर से बाबू टोला गांव में पॉल्टीफार्म का दाना लाने जा रहे थे. पीरगंज बाबू टोला रोड की ढलाई होने के कारण टेंपोचालक पट्टी पुल की बगल के रास्ते से बाबू टोला की ओर जा रहा था. इसी बीच शीतलपुर डीह के बगही गाछी मोड़ के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गयी. उसे बचाने के क्रम में टेंपो सड़क पर ही पलट गया, जिसमें दूधनाथ सहनी की दबने से ही मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सतीश कुमार, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव व टेंपो को थाना परिसर ले आये. पुलिस ने शव को सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. टल गया बड़ा हादसा, चली जाती तीनों की जान रविवार की रात जिस जगह पर टेंपो के पलटने से एक की मौत हुई, उस जगह पर एक बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि वहां सड़क के किनारे 30 से 40 फुट नीचे से नदी बहती है. अगर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के नीचे गिर जाता, तो उस पर सवार बाकी यात्रियों का भी बचना मुश्किल था.

Next Article

Exit mobile version