11 जनवरी तक वोटर दे सकते हैं दावा-आपत्ति
11 जनवरी तक वोटर दे सकते हैं दावा-आपत्तिमतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशन संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. यह प्रकाशन जिला पंचायत कार्यालय, जिला पर्षद कार्यालय, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ कार्यालय तथा पंचायत कार्यालयों के मुख्य द्वार के पास चिपकाया […]
11 जनवरी तक वोटर दे सकते हैं दावा-आपत्तिमतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशन संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. यह प्रकाशन जिला पंचायत कार्यालय, जिला पर्षद कार्यालय, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ कार्यालय तथा पंचायत कार्यालयों के मुख्य द्वार के पास चिपकाया जायेगा. इससे मतदाता किसी भी प्रकार की त्रुटि को जान कर उसके संबंध में दावा-आपत्ति 11 जनवरी तक दे सकें. वहीं, दावा-आपत्ति का निष्पादन 18 जनवरी तक किया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी एस कुमार की मानें, तो सभी प्रखंडों के बीडीओ को प्रारूप के अपने-अपने कार्यालय व संंबंधित कार्यालयों पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसके पूर्व जिले के सभी पंचायतों के वार्डों में वार्डवार किया गया है. उधर, मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है.