ठंड लगने से दो महिलाओं की मौत
ठंड लगने से दो महिलाओं की मौत गड़खा. जिगना गांव में ठंड लगने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकाओं में भवानी महतो की पत्नी किसमातो देवी, राजेश मांझी की पत्नी उमरावती देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि सुबह दोनों शौच करने गयी थीं, तभी ठंड की चपेट में आ गयी. उमरावती के […]
ठंड लगने से दो महिलाओं की मौत गड़खा. जिगना गांव में ठंड लगने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकाओं में भवानी महतो की पत्नी किसमातो देवी, राजेश मांझी की पत्नी उमरावती देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि सुबह दोनों शौच करने गयी थीं, तभी ठंड की चपेट में आ गयी. उमरावती के मौत पर घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही हो गयी. वहीं, किसमातो को स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गड़खा पीएचसी लाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी.