चोरी की तीन बाइकों के साथ फरार अपराधी गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइकों के साथ फरार अपराधी गिरफ्तार सादे लिबास में पहुंची थी पुलिसपुलिस को पहचान भागने लगे थे अपराधीएक अपराधी भागने में रहा सफलनोट. फोटो नंबर 28 सीएचपी 2 है. कैप्सन होगा- पुलिस गिरफ्त में अपराधी संवाददाता, मकेरचोरी की तीन बाइकों के साथ जेल से फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल […]
चोरी की तीन बाइकों के साथ फरार अपराधी गिरफ्तार सादे लिबास में पहुंची थी पुलिसपुलिस को पहचान भागने लगे थे अपराधीएक अपराधी भागने में रहा सफलनोट. फोटो नंबर 28 सीएचपी 2 है. कैप्सन होगा- पुलिस गिरफ्त में अपराधी संवाददाता, मकेरचोरी की तीन बाइकों के साथ जेल से फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 102 अंबे पेट्रोल पंप के समीप कुछ अपराधी चोरी की बाइक के साथ खड़े हैं और चोरी की बाइक की लेन-देन होनेवाली है. सूचना पाकर पुलिस सादे लिबास में पंप के पास पहुंची. वहां पुलिस को पहचान कर बाइक छोड़ दोनों अपराधी भागने लगे. इसमें एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, दूसरा अपराधी भागने में सफल हो गया. पकड़े गये अपराधी पानापुर थाने के मथौरा गांव के नरेश महतो का पुत्र मिथिलेश महतो के साथ टीवीएस अचापी बाइक को पुलिस ने पेपर की मांग की, तो बाइक का कागज नहीं मिलने पर बाइक के साथ उसे थाना लाया गया, जहां कड़ाई से पूछताछ में बरामद अपाची के बारे में बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र से चोरी कर लाया हूं. वहीं, अपराधी ने बताया कि उसने दो और मोटरसाइकिलों की चोरी की थी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर थाने लाया. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि यह सभी बाइकें चोरी की हैं. इसकी खरीद-बिक्री के लिए मकेर आया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बाइक चोर मिथिलेश 12 दिसंबर, 2015 को जेल से फरार अभियुक्त है. उसके पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई हैं. इस अपराधी पर जिले के लगभग एक दर्जन थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकियां दर्ज हैं. इसमें मकेर कांड संख्या 62/2013, 35/12, तरैया थाने में 270/13, डेरनी में 86/13, मशरक थाने में 159/13, पानापुर में 95/014, 57/15, परसा में 81/15, 55/15, मढ़ौरा में 278/14, 520/15 में विभिन्न थानाें की कांड संख्या में अभियुक्त है, जो वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस इस बाइक चोर को पकड़ने के लिए कई थानों की मदद ले रही थी. यह शातिर बाइक चोर बराबर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था, जो रविवार की दोपहर पुलिस की गिरफ्त में आया है, जिसे पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.