ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत विरोध में लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए किया जामदिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के हासिलपुर गांव के समीप सोमवार की शाम रास्ते से गुजर रहे एक ट्रक का चक्का फटने से उसकी चपेट में आ जाने के […]
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत विरोध में लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए किया जामदिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के हासिलपुर गांव के समीप सोमवार की शाम रास्ते से गुजर रहे एक ट्रक का चक्का फटने से उसकी चपेट में आ जाने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उसी गांव के सिताराम प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी लालझरी देवी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त महिला खेत से लौट रही थी, तभी ट्रक की चक्के की चपेट में आ गयी. इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर छपरा-पटना मार्ग पर वाहनों के परिचालन को अवरुद्ध रखा. वहीं, दिघवारा से लौट रहे सोनपुर एसडीपीओ अली अंसारी ने जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर हटाया.