पटवन के लिए शीघ्र दें डीजल सब्सिडी
पटवन के लिए शीघ्र दें डीजल सब्सिडीअराजकता के खिलाफ भाजपा का धरना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उठायी आवाजनोट. फोटो नंबर 28 सीएचपी 6 है. कैप्सन होगा- धरना पर बैठे विधायक डॉ सीएन गुप्ता व अन्य संवाददाता, छपराधान क्रय केंद्रों को यथाशीघ्र खोलने एवं बोनस भुगतान समेत किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान […]
पटवन के लिए शीघ्र दें डीजल सब्सिडीअराजकता के खिलाफ भाजपा का धरना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उठायी आवाजनोट. फोटो नंबर 28 सीएचपी 6 है. कैप्सन होगा- धरना पर बैठे विधायक डॉ सीएन गुप्ता व अन्य संवाददाता, छपराधान क्रय केंद्रों को यथाशीघ्र खोलने एवं बोनस भुगतान समेत किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर जिला भाजपा द्वारा नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने पैक्स स्तर पर ध्यान क्रय केंद्र खोलने की घोषणा की, परंतु यह मात्र घोषणा ही रह गयी है. उन्होंने पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण अधिकतर किसानों की फसल बरबाद हो जाने की बात कहते हुए उनके मुआवजा व पटवन के लिए अविलंब डीजल सब्सिडी का भुगतान करने की मांग की. धरना के पश्चात राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें क्रय केंद्र खोलने, 300 रुपये का बोनस क्रय केंद्र पर ही भुगतान करने, डीजल सब्सिडी एवं फसल क्षतिपूर्ति की धांधली की जांच करने, ठंड से पीड़ित परिवारों को कंबल बांटने व अलाव की व्यवस्था करने, बिगड़ती विधि व्यवस्था पर काबू पाने, पार्टी से जुड़े चिमनी मालिकों को अनावश्यक तंग करने पर रोक लगाने, प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने एवं जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की गयी है. धरना में विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ ज्ञानचंद मांझी, लालबाबू राय, प्रो केबी सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, शेखर, इंदर राय, जिप सदस्य सुदामा तिवारी, शत्रुघ्न भक्त, डॉ धीरज कुमार सिंह, संजय सिंह, राजेश कुमार सिंह, बबलू मिश्र, हरिनारायण सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि थे. संचालन श्रीनिवास सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया.