परसा की महिला टीम फाइनल में

परसा की महिला टीम फाइनल में नोट. फोटो नंबर 28 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ आयोजक मंडल के सदस्य छपरा. नीलिमा बसु फुटबॉल लीग के अंतर्गत राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को दो राउंड महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पहला मैच डॉ अांबेडकर क्लब, परसा एवं श्रीनाथ क्लब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:37 PM

परसा की महिला टीम फाइनल में नोट. फोटो नंबर 28 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ आयोजक मंडल के सदस्य छपरा. नीलिमा बसु फुटबॉल लीग के अंतर्गत राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को दो राउंड महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पहला मैच डॉ अांबेडकर क्लब, परसा एवं श्रीनाथ क्लब, सेमरिया के बीच खेला गया. इसमें परसा ने सेमरिया को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित कर शानदार विजय दर्ज की. परसा की ओर से प्रियंका ने दो एवं मनु व किंतु ने एक-एक गोल किया. दूसरा मैच विजयी क्लब डॉ अांबेडकर, परसा एवं दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, जलालपुर के मध्य खेला गया. परसा ने पुन: अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए जलालपुर को 4-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया. जलालपुर के खिलाफ प्रियंका ने पुन: दो एवं खुशबू व किंतु ने एक-एक गोल दागा. निर्णायक की भूमिका सैयद जफरूल्लाह, रामपृत रावत, नवींद्र भूषण, सुरेश प्रसाद सिंह, दारा सिंह एवं अशरफ हुसैन ने निभायी. मैच आयोजन में कोषाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभायी. मैच देखने के लिए काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित हुए. उन्होंने खिलाड़ियों की खूब हौसला अफजाई की.

Next Article

Exit mobile version