22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हो रहे हैं आर्थिक दोहन के शिकार

किसान हो रहे हैं आर्थिक दोहन के शिकार मनमाने दाम पर यूरिया खरीदने को हैं विवशविक्रेताओं ने कहा, ऊंचे दाम पर खरीद कर बेच रहे हैं यूरियाडीएओ ने कहा, अधिक दाम पर यूरिया बेचनेवालों पर होगी कार्रवाईबनियापुर. खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम पर यूरिया बेचे जाने से किसानों को आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ […]

किसान हो रहे हैं आर्थिक दोहन के शिकार मनमाने दाम पर यूरिया खरीदने को हैं विवशविक्रेताओं ने कहा, ऊंचे दाम पर खरीद कर बेच रहे हैं यूरियाडीएओ ने कहा, अधिक दाम पर यूरिया बेचनेवालों पर होगी कार्रवाईबनियापुर. खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम पर यूरिया बेचे जाने से किसानों को आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है. निर्धारित मूल्य से सौ से डेढ़ सौ रुपये अधिक मूल्य पर यूरिया की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. यह किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. विपीन कुमार, अमित कुमार, जनार्दन राय, रामएकबाल राय, विश्वनाथ साह सहित दो दर्जन किसानों ने बताया कि यूरिया के पैकेट पर बिहार राज्य में बिक्री के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 298 रुपये अंकित है. वहीं, विक्रेताओं द्वारा चार सौ से साढ़े चार सौ तक प्रति पैकेट बेचा जा रहा है. अनुभवी किसानों का कहना था कि रबी फसल में पटवन के दौरान पौधों में वृद्धि के लिए यूरिया का छिड़काव नितांत आवश्यक है. इसका फायदा उठाते हुए विक्रेता किसानों का दोहन कर रहे हैं. वहीं, विक्रेताओं की अपनी दलील है कि रेक प्वाइंट से ही ऊंचे दाम पर यूरिया की आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में निर्धारित मूल्य पर बिक्री करना संभव नहीं है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी केके झा से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि यूरिया की कहीं कोई कमी नहीं है. अगर विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री की जा रही है, तो किसानों द्वारा लिखित रूप से शिकायत करने पर निश्चित रूप से ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें