निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा पूरी तत्परता के साथ करने का निर्देश

सदर अस्पताल को िमले 200 कंबल हर पीएचसी में भी केंद्रीय मंत्री रूडी देंगे कंबल छपरा : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि इ सत्येंद्र सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल को 200 कंबल प्रदान किया. श्री सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 2:12 AM

सदर अस्पताल को िमले 200 कंबल

हर पीएचसी में भी केंद्रीय मंत्री रूडी देंगे कंबल
छपरा : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि इ सत्येंद्र सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल को 200 कंबल प्रदान किया. श्री सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले रोगियों की सहूलियत के लिए अस्पताल को कंबल प्रदान किया गया.
25 दिसंबर को सिविल सर्जन की अनुपस्थिति के कारण उस दिन कंबल हस्तगत न करा कर मंगलवार को हस्तगत कराया गया. श्री सिंह ने कहा कि मंत्री श्री रूडी का सोच प्रत्येक नागरिक विशेषत: गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का है, जिसमें यह एक छोटा-सा प्रयास है.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के साथ ही प्रत्येक पीएचसी को उनकी बेड संख्या के अनुसार अगले सप्ताह तक कंबल प्रदान किया जायेगा. मौके पर सीएस डॉ निर्मल कुमार, डीपीएम धीरज कुमार, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, भाजपा नेता रिंकु सिंह, संजय सिंह, सुरेश शर्मा, सुखारी महतो, बिंदालाल, मनोज सिंह, मदन सिंह, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version