दिघवारा में साल भर में हुईं लूट की दो वारदातें
दिघवारा में साल भर में हुईं लूट की दो वारदातें लूट की दोनों घटनाओं में दो बाइकों पर सवार थे चार हथियारबंद अपराधी 14 अप्रैल, 2015 को नीलम गैस गोदाम से हुई लगभग दो लाख की लूट का अब तक उद्भेदन नहीं संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के चकनूर अवस्थित एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में सोमवार को […]
दिघवारा में साल भर में हुईं लूट की दो वारदातें लूट की दोनों घटनाओं में दो बाइकों पर सवार थे चार हथियारबंद अपराधी 14 अप्रैल, 2015 को नीलम गैस गोदाम से हुई लगभग दो लाख की लूट का अब तक उद्भेदन नहीं संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र के चकनूर अवस्थित एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में सोमवार को अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट की कोशिश के बाद से पुलिस मुस्तैदी से अनुसंधान में जुटी है. पुलिस मामले के जल्द उद्भेदन का दावा कर रही है. देखना है कि पुलिस का दावा कितना सफल हो पाता है. मालूम हो कि इसी साल अप्रैल में हुई कैश लूट की एक घटना का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर सकी है. गैस गोदाम से कैश लूट मामले में न तो पुलिस कैश बरामद कर सकी और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी ही हो सकी. इस साल लूट की दोनों घटनाएं थाना अधीन क्षेत्रों में हुईं और अपराधियों ने लूट की दोनों घटनाओं को नगर पंचायत के इलाकों में ही अंजाम दिया. 14 अप्रैल, 2015 को अपराधियों ने दिघवारा-मटिहान पथ पर अवस्थित नीलम गैस गोदाम से हथियार का भय दिखा कर दिनदहाड़े एक लाख 90 हजार 580 रुपये लूट कर चलते बने थे. मगर आज तक पुलिस दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों का पता नहीं लगा सकी. न तो बाइक व रुपये की बरामदगी हो सकी और न ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सके. साल भर में हुईं लूट की दो वारदातों में दोनों घटनाओं में दो बाइको पर चार हथियारबंद अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम दिया. बहरहाल, देखना है कि लूट के दोनों मामलों का कब तक उद्भेदन हो पाता है.