ड्यूटी से गायब कर्मी की हाजिरी काटी

ड्यूटी से गायब कर्मी की हाजिरी काटी तरैया रेफरल अस्पताल की व्यवस्था की एसडीओ ने की समीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी बैठकनोट: तरैया से फोटो है. संवाददाता, तरैयातरैया रेफरल अस्पताल की व्यवस्था की समीक्षा एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय ने मंगलवार की रात अस्पताल पहुंच कर की. एसडीओ श्री राय ने मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

ड्यूटी से गायब कर्मी की हाजिरी काटी तरैया रेफरल अस्पताल की व्यवस्था की एसडीओ ने की समीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी बैठकनोट: तरैया से फोटो है. संवाददाता, तरैयातरैया रेफरल अस्पताल की व्यवस्था की समीक्षा एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय ने मंगलवार की रात अस्पताल पहुंच कर की. एसडीओ श्री राय ने मंगलवार की रात करीब 7.30 बजे रेफरल अस्पताल की व्यवस्था के बारे में एक-एक जानकारी हासिल की. वहीं, ड‍यूटी से गायब एक स्वास्थ्यकर्मी सुशील कुमार की हाजिरी काटी. एसडीओ ने रात्रि में शल्य कक्ष समेत अन्य कक्षों का निरीक्षण किया तथा पूछताछ काउंटर पर एक कर्मी को तैनात करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एसडीओ से प्रखंड मुख्यालय से अस्पताल तक सड़क ढलाई कराने, अस्पताल परिसर में दो गेट लगाने, शौचालय बनवाने, वेपर लाइट लगाने, अस्पताल में कंबल की खरीदारी करने की मांग की. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित बीडीओ राकेश कुमार सिंह को मनरेगा के तहत सड़क बनवाने का निर्देश दिया तथा मरीजों के हित में अन्य सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया. आगामी, जनवरी के प्रथम सप्ताह में बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया. बताते चले कि गत मंगलवार की सुबह एसडीओ एवं तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें दवा समेत अन्य व्यवस्था में गड़बड़ी पायी गयी थी. इसी के आलोक में एसडीओ ने रात्रि में अस्पताल पहुंच कर व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, डॉ नरेंद्र किशोर सिंह, डॉ. रूबी शरण, डॉ मोहसिन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version