सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी शुरू
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी शुरू छात्र-छात्राएं निकालेंगे जागरूकता रैलीछपरा (सारण). जिला परिवहन विभाग की ओर से 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 से 16 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर सात जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी. सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने को […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी शुरू छात्र-छात्राएं निकालेंगे जागरूकता रैलीछपरा (सारण). जिला परिवहन विभाग की ओर से 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 से 16 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर सात जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी. सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने को लेकर व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है. छात्र-छात्राओं, एनएसएस कैडेटों की ओर से जागरूकता रैली निकाली जायेगी. इसमें कम्युनिटी पुलिस, स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट भी शामिल होंगे. प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की रूपरेखा घोषित कर दी गयी है. पूरे सप्ताह वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. इस आशय की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.