बाइक की ठोकर से घायल साइकिल सवार की मौत

बाइक की ठोकर से घायल साइकिल सवार की मौत परिजन रोते-रोते हुए बेहालपटना में इलाज के क्रम में गयी जानदिघवारा. थाना क्षेत्र की रामपुर आमी पंचायत के रामपुर आमी गांव निवासी स्व. रामनारायण महतो के 40 वर्षीय पुत्र देवानंद महतो की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:27 PM

बाइक की ठोकर से घायल साइकिल सवार की मौत परिजन रोते-रोते हुए बेहालपटना में इलाज के क्रम में गयी जानदिघवारा. थाना क्षेत्र की रामपुर आमी पंचायत के रामपुर आमी गांव निवासी स्व. रामनारायण महतो के 40 वर्षीय पुत्र देवानंद महतो की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया एवं हर किसी का रोते-रोते बुरा हाल था. मृतक की मां के अलावा पत्नी लीलावती देवी शव से लिपट कर रो रही थी. मृतक को तीन बेटी व दो बेटा है. उधर, घटना के बाद मुखिया द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत 1500 रुपये दिये गये. विदित हो कि मंगलवार को जब देवानंद अपने घर से अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहा था, तभी आमी से दिघवारा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार की बाइक ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दी थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था एवं गुरुवार को उसने इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना की बाबत थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि बाइक सवार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस नियमानुकूल कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version