भाभी के प्यार में पति ने की पत्नी की हत्या

भाभी के प्यार में पति ने की पत्नी की हत्या ठंड से मौत होने की बात कह करने जा रहा था दाह संस्कारगले में फंदा लगा ले ली जानमृतका की बहन ने किया खुलासापति व गोतनी हुए फरारपुलिस हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर कर रही है जांच संवाददाता, मकेरभाभी के प्यार में दिवाने हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:42 PM

भाभी के प्यार में पति ने की पत्नी की हत्या ठंड से मौत होने की बात कह करने जा रहा था दाह संस्कारगले में फंदा लगा ले ली जानमृतका की बहन ने किया खुलासापति व गोतनी हुए फरारपुलिस हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर कर रही है जांच संवाददाता, मकेरभाभी के प्यार में दिवाने हुए पति ने भाभी के साथ मिल कर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. मालूम हो कि थाना क्षेत्र की कस्बा मकेर पंचायत के कपशहर गांव में गुरुवार की सुबह शिवजी सिंह के पुत्र सनोज सिंह ने घर के अगल-बगल के लोगों को अपनी 27 वर्षीया पत्नी मनोरमा देवी की मौत ठंड लगने की बात बतायी. मृतका के दाह संस्कार के लिए बांस काट कर अरथी बनाने के लिए दरवाजे पर आ गया. तब मृतका के मायके स्थानीय थाना क्षेत्र के भाठा गांव में मृतका के पति ने सूचना दी. सूचना पाकर मृतका के चाचा शंकर प्रसाद, चाची सुनयना देवी एवं मृतका की बहन ममता कुमारी मृतका की ससुराल पहुंची और वहां बहन के शव पर विलाप कर रही थी. उसी दौरान विलाप कर रहे लोगों का ध्यान मृतका की गरदन पर गया, तो देखा कि उसकी गरदन में रस्सी का दाग है. वह दबाया हुआ लग रहा था. जब बहन ममता जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि मेरी बहन की हत्या गरदन दबा कर की गयी है. ये हत्या मेरे जीजा सनोज सिंह और मेरी बहन की गोतनी ने मिल कर की है. जब यह बात जीजा सनोज और गोतनी सपना ने सुनी, तो वे दोनों वहां से फरार हो गये. बहन ममता ने बताया कि मैंने बहन के घर दो महीने रह कर देखा है, देवर व भाभी का सारा खेल. मेरी जीजा की भाभी के पति विनोद सिंह परदेश में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं. वह अकेली घर पर रहती है. वहीं, मृतका की मां जानकी कुंवर ने भी पुत्री की हत्या दामाद एवं गोतनी द्वारा मिल कर करने का आरोप लगाया है. मनोरमा की शादी 2008 में हुई थी. वहीं, मृतका को दो वर्षीय पुत्र प्रिंस एवं चार वर्षीया पुत्री प्रीति है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकि दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या.

Next Article

Exit mobile version