पूर्व वीसी समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पूर्व वीसी समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मामला निगरानी जांच से जुड़ी संचिका गायब करने का मुफस्सिल थाने में गुरुवार को दर्ज हुआ मामलासंवाददाता, छपरा (सारण)उत्तर पुस्तिका घोटाला मामले में निगरानी जांच से संबंधित मूल संचिका गायब करने के आरोप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डीके गुप्ता तथा पूर्व कुलसचिव डॉ आरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:16 PM

पूर्व वीसी समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मामला निगरानी जांच से जुड़ी संचिका गायब करने का मुफस्सिल थाने में गुरुवार को दर्ज हुआ मामलासंवाददाता, छपरा (सारण)उत्तर पुस्तिका घोटाला मामले में निगरानी जांच से संबंधित मूल संचिका गायब करने के आरोप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डीके गुप्ता तथा पूर्व कुलसचिव डॉ आरपी बबलू के खिलाफ मुफस्सिल थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. इस संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. एक प्राथमिकी वित्त पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद सिन्हा ने दर्ज करायी है, जिसमें पूर्व कुलपति प्रो. गुप्ता तथा पूर्व कुलसचिव डॉ बबलू को नामजद किया गया है. दूसरी प्राथमिकी कुलानुशासक डॉ उमाशंकर यादव ने दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की दोनों प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही रही है. बताते चलें कि उत्तरपुस्तिका घोटाले मामले में निगरानी द्वारा आरोपित होने के कारण डॉ गुप्ता को कुलपित के पद से बरखास्त कर दिया गया था और डॉ बबलू को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में बुधवार को सभी मूल संचिकाएं निगरानी ने तलब की है. संचिका नहीं मिलने पर आनन-फानन में विवि प्रशासन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version