पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा छपरा. शहर के नरगपालिका चौक के पास एक महिला के 10 हजार रुपये पाॅकेटमारी करने के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान उसके पास से रुपये नहीं मिले. पकड़ा गया युवक स्मैकियर है और वह गड़खा थाना […]
पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा छपरा. शहर के नरगपालिका चौक के पास एक महिला के 10 हजार रुपये पाॅकेटमारी करने के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान उसके पास से रुपये नहीं मिले. पकड़ा गया युवक स्मैकियर है और वह गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव के मो याहीद के पुत्र मो जहांगीर है. नगर थाने के पुअनि जमशेद आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गांव के रामनरेश सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.