हजारों श्रद्धालुओं ने किया पूजन व हवन
हजारों श्रद्धालुओं ने किया पूजन व हवन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन नोट: फोटो नंबर 1 सी.एच.पी 7,8 है कैप्शन होगा- यज्ञ के आखिरी दिन हवन में शामिल श्रद्धालु व दर्शन के लिए उमड़ी भीड़संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर के सलेमपुर पुलिस क्लब स्थित गायत्री मंदिर परिसर में नौ दिनों से चला आ रहे गायत्री […]
हजारों श्रद्धालुओं ने किया पूजन व हवन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन नोट: फोटो नंबर 1 सी.एच.पी 7,8 है कैप्शन होगा- यज्ञ के आखिरी दिन हवन में शामिल श्रद्धालु व दर्शन के लिए उमड़ी भीड़संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर के सलेमपुर पुलिस क्लब स्थित गायत्री मंदिर परिसर में नौ दिनों से चला आ रहे गायत्री महायज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया. 23 दिसंबर से प्रारंभ हुआ 24 कुंडीय महायज्ञ नववर्ष के प्रथम दिन पूजन व हवन के उपरांत हरिद्वार के शांतिकुंज से आये आचार्यों द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति कर दी गयी. नववर्ष का प्रथम दिन होने के साथ ही माता के प्रिय दिनों में एक शुक्रवार होने के कारण हजारों की संख्या में नर-नारी पूजन व हवन करने के लिए अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में जुटने प्रारंभ हो गये. यज्ञ परिसर में हवन करने के लिए बने 24 कुंडीय हवन करने को लेकर श्रद्धालुओं में बेचैनी दिखी. एक-एक कुंडी पर 15-16 लोग हवन करने बैठे. वहीं, जिन्हें जगह नहीं मिली, वे अगली बारी का इंतजार करते दिखे. हवन का कार्यक्रम शुक्रवार के अपराह्न तक चला. इसके उपरांत सभी श्रद्धालु माता के दर्शन व प्रसाद लेकर अपने-अपने घरों को चले गये. नौ दिनों से संपन्न हो रहे महायज्ञ के कारण पुलिस क्लब स्थित परिसर में मिनी सोनपुर मेला-सा नजारा दिख रहा था, जो यज्ञ के समापन के साथ ही उखड़ना शुरू हो गया. खास कर बच्चों के लिए लगा झूला, ब्रेक डांस व जादूगर से बच्चे अधिक आकर्षित थे और इन सबों का उन्होंने अच्छा लुत्फ भी उठाया. इस वर्ष के अंतिम माह के 23 दिसंबर को पुन: शुरू होने वाले महायज्ञ के शुभारंभ में मिलने की उम्मीद के साथ यज्ञ का समापन हो गया. यज्ञ को सफलतापूर्वक समापन करने में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा, उनमें नगर पर्षद की मुख्य पार्षद शोभा देवी, शशि भूषण गुप्ता, धर्मनाथ सिन्हा, शंभु बैठा, विश्वनाथ बैठा, जयप्रकाश जी, पप्पू जी, अशोक कुमार समेत दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे.