अपहृत छात्रा को बरामद कराने की गुहार
अपहृत छात्रा को बरामद कराने की गुहार छपरा (सारण). भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी में रहनेवाली छात्रा के अपहरण मामले में कार्रवाई की मांग एसपी से की गयी है. थाना कांड 321-2015 में पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. मूल रूप से एकमा निवासी छात्रा का अपहरण उस […]
अपहृत छात्रा को बरामद कराने की गुहार छपरा (सारण). भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी में रहनेवाली छात्रा के अपहरण मामले में कार्रवाई की मांग एसपी से की गयी है. थाना कांड 321-2015 में पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. मूल रूप से एकमा निवासी छात्रा का अपहरण उस समय हो गया था, जब वह गंगा सिंह कॉलेज में इंटर की जांच परीक्षा देने गयी थी. उसके पिता ने इस मामले में चार युवकों को नामजद भी किया है.