मढ़ौरा क्लब ने जमाया शील्ड पर कब्जा

मढ़ौरा क्लब ने जमाया शील्ड पर कब्जा नोट: फोटो परसा से मेल से भेजा गया है.परसा. प्रखंड की अंजनी पंचायत स्थित खेल मैदान में नववर्ष के अवसर पर फुटबॉल का एक दिवसीय फाइनल खेला गया. इसमें बजरंगबली फुटबॉल क्लब, अंजनी के द्वारा आयोजित मैच में मलखाचक फुटबॉल एकेडमी क्लब बनाम मढ़ौरा हिटलर ब्वायज क्लब खेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:55 PM

मढ़ौरा क्लब ने जमाया शील्ड पर कब्जा नोट: फोटो परसा से मेल से भेजा गया है.परसा. प्रखंड की अंजनी पंचायत स्थित खेल मैदान में नववर्ष के अवसर पर फुटबॉल का एक दिवसीय फाइनल खेला गया. इसमें बजरंगबली फुटबॉल क्लब, अंजनी के द्वारा आयोजित मैच में मलखाचक फुटबॉल एकेडमी क्लब बनाम मढ़ौरा हिटलर ब्वायज क्लब खेला गया. इसमें मढ़ौरा क्लब ने 2-0 से मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच का शुभारंभ परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय तथा डेरनी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. विजेता तथा उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया. इसमें विजेता टीम को गंगदयाल राय, उपविजेता टीम को मुखिया नागेंद्र राय तथा बेस्ट ट्वेंटी का पुरस्कार डॉ अलमुद्दीन द्वारा प्रदान किया गया. वहीं अन्य खिलाड़ियों को नंद किशोर सिंह, देवीलाल राय, नवल राय आदि द्वारा मेडल प्रदान किया गया. इस मौके पर नागेश्वर राय, जवाहर राय, पूर्व मुखिया सुधीर राय, अखिलेश राय, सुरेंद्र राय, श्यामबाबू कुंवर आदि कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version