profilePicture

बनियापुर में शॉर्ट सर्किट से खाद्य निगम के गोदाम में लगी आग

– हजारों खाली बोरे जल कर हुए राख – काफी मशक्कत के बाद बुझायी जा सकी आग – आसपास के लोगों की तत्परता के चलते गोदाम में रखे खाद्यान्न बचे बनियापुर : बिजली के शॉर्ट सर्किट से प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में आग लग गयी. अगलगी की घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 5:17 AM
– हजारों खाली बोरे जल कर हुए राख
– काफी मशक्कत के बाद बुझायी जा
सकी आग
– आसपास के लोगों की तत्परता के चलते गोदाम में रखे खाद्यान्न बचे
बनियापुर : बिजली के शॉर्ट सर्किट से प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में आग लग गयी. अगलगी की घटना की सूचना पर आस-पड़ोस के सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया. मगर, आग की लपटें कम नहीं हो पा रही थीं. आग भयानक होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी ललन सिंह ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
वे घटना के कारणों की जांच में जुट गये. आसपास के लोगों की तत्परता के चलते गोदाम में रखे खाद्यान्न, तो बच गये. मगर एक हिस्से में रखे हजारों खाली बोरे एवं अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी. गोदाम प्रबंधक की अनुपस्थिति के कारण जले सामान का ब्योरा नहीं मिल पाया. कितने रुपये मूल्य का सामान जला, इसका ब्योरा प्रबंधक के आने के बाद ही मिल पायेगा. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदाम के मार्ग से जानेवाले लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देख मामले की सूचना पदाधिकारी को दी एवं आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे.
धुआं जिस हिस्से में निकल रहा था, वहां का ताला तोड़ बोरे को बांस के सहारे बाहर निकला गया तथा पानी व धूल फेंक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष व सीओ की उपस्थिति में दूसरे हिस्से में लगे ताले को तोड़ स्थिति का जायजा लिया गया. वहीं, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के कारण गोदाम का विद्युत विच्छेद किया गया. करीब ढाई घंटे के बाद छपरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.
हो सकती थी बड़ी घटना : आग लगने की सूचना समय रहते ही पदाधिकारी एवं लोगों को मिल गयी, जिससे आग पर काबू पा लिया गया. वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता और आग की लपटे खाद्यान्न तक पहुंच जाती, तो करोड़ों रुपये मूल्य का खाद्यान्न तो नष्ट होता ही, आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता.
एजीएम की अनुपस्थिति रही चर्चा में : घटना के बाद उपस्थित लोगों में गोदाम प्रबंधक के अनुपस्थित होने की चर्चा होती रही. लोग अपने-अपने ढंग से घटना की चर्चा करते रहे.

Next Article

Exit mobile version