रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी
छपरा (सारण) : शहर के साधनापुरी मुहल्ले के सेवानिवृत्त प्राध्यापक महेंद्र प्रसाद के घर से अज्ञात चोरों ने आभूषण, बरतन, कपड़ा समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना के घर में कोई नहीं था. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा, तो उन्हें मोबाइल पर सूचना दी. प्राध्यापक के बेटी-दामाद दरभंगा में रहते […]
छपरा (सारण) : शहर के साधनापुरी मुहल्ले के सेवानिवृत्त प्राध्यापक महेंद्र प्रसाद के घर से अज्ञात चोरों ने आभूषण, बरतन, कपड़ा समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना के घर में कोई नहीं था. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा, तो उन्हें मोबाइल पर सूचना दी. प्राध्यापक के बेटी-दामाद दरभंगा में रहते हैं.
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे बेटी-दामाद ने नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. प्राध्यापक बीमारी के कारण अपने पुत्र के पास भोपाल में रहते हैं. इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी जाने की बात सामने आयी है. नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरी गये सामान में आभूषण, बरतन, कपड़ा, बैंक के कागजात आदि शामिल हैं. पुअनि हृदयानंद सिंह ने बताया कि ममाले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.