दून स्कूल के छात्रों मिली सफलता
दून स्कूल के छात्रों मिली सफलता नोट. फोटो नंबर 9 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- छात्रों को सम्मानित करते निदेशक संवाददाता-छपरा. शहर के दून सेंट्रल स्कूल में शनिवार का समारोह का आयोजन कर प्रतिष्ठित आरके मिशन एवं देवघर प्रवेश परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी को संचालित किया गया. पिछले दिसंबर माह में हुई प्रवेश परीक्षा […]
दून स्कूल के छात्रों मिली सफलता नोट. फोटो नंबर 9 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- छात्रों को सम्मानित करते निदेशक संवाददाता-छपरा. शहर के दून सेंट्रल स्कूल में शनिवार का समारोह का आयोजन कर प्रतिष्ठित आरके मिशन एवं देवघर प्रवेश परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी को संचालित किया गया. पिछले दिसंबर माह में हुई प्रवेश परीक्षा में स्कूल के चार विद्यार्थियों ने सफलता पायी है. सफल छात्रों में अमुल कुमार, आशिष, अर्चित सूर्यवंशी, शिवम पांडेय और विवेक राज मिश्रा को सम्मिलित है. स्कूल के निदेशक संतोष कुमार मिश्रा और प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.