एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान नोट. फोटो नंबर 9 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- सफाई अभियान चलाते स्वयं सेवक संवाददाता-छपरा (सारण). रचनात्मक कार्य करने से आत्म बल को मजबूती मिलती है. उक्त बातें जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजेंद्र सरोवर की सफाई […]
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान नोट. फोटो नंबर 9 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- सफाई अभियान चलाते स्वयं सेवक संवाददाता-छपरा (सारण). रचनात्मक कार्य करने से आत्म बल को मजबूती मिलती है. उक्त बातें जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजेंद्र सरोवर की सफाई अभियान का उद्घाटन करते हुए शनिवार को कही. उन्होंने स्वयंसेवकों से सेवा भाव से कार्य करने का अनुरोध किया. उन्होंने एनएसएस के महत्व तथा उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा तथा सेवा के माध्यम से जागरूक करना है. जेपीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने स्वच्छता कायम किया था. समन्वयक डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने एसबीआइ द्वारा शहर के स्मारकों को गोद लिये जाने की सराहना की तथा समाज में विभिन्न वर्गों से राजेंद्र सरोवर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के कार्य में सहयोग करने की अपील की. समारोह को डॉ रेखा श्रीवास्तव, प्रो विभु कुमार, डॉ जागो चौधरी, डॉ अंजू कुमारी के अलावा अतुल, नीरज, प्रवीण, रंजीत, अमृत, धीरज, आलोक शेखर, राजीव नंदन, ओमप्रकाश, पंखुरी, प्रीति, ममता, स्तुति, इशा दुर्गा आदि ने भाग लिया.