अमन-चैन व तरक्की की मांगीं मन्नतें

अमन-चैन व तरक्की की मांगीं मन्नतें डोमन बाबा के मजार पर चादरपोशी के लिए उमड़ी भीड़ हिंदू-मुसलमानों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल मजार के पास लगे मेले का बच्चों ने उठाया लुत्फ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारानगर पंचायत के मीरपुर गांव स्थित शहीद सैयद डोमन बाबा के मजार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:58 PM

अमन-चैन व तरक्की की मांगीं मन्नतें डोमन बाबा के मजार पर चादरपोशी के लिए उमड़ी भीड़ हिंदू-मुसलमानों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल मजार के पास लगे मेले का बच्चों ने उठाया लुत्फ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारानगर पंचायत के मीरपुर गांव स्थित शहीद सैयद डोमन बाबा के मजार पर रविवार को सालाना उर्स के मौके पर हजारों अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन-चैन व तरक्की की मन्नतें मांगीं एवं हिंदू व मुसलमानों ने साथ-साथ चादरपोशी कर एक बार फिर कौमी एकता की मिसाल पेश की. दोपहर से ही मजार में चादरपोशी करनेवाले लोगों की भीड़ शुरू हुई, जो देर रात्रि तक देखी गयी. मन्नतों के पूर्ण होने के बाद बाबा के मजार तक पहुंचे अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर बाबा के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया. दिन भर मजार के समीप हजारों लोगों की भीड़ देखी गयी. चादरपोशी करनेवालों में मो. हाशीम, डॉ जेड अहमद, वार्ड पार्षद संतोष यादव, मंसूर आलम, मौलाना मेहरे आलम, अब्दुल हमीद आदि शामिल थे. वहीं, मजार के पास लगे मेले का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं, देर रात तक चले मिलाद में सैकड़ों लोग शरीक हुए.

Next Article

Exit mobile version