छात्रों के मॉडलों की हुई सराहना

छात्रों के मॉडलों की हुई सराहनाआरडीएस में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व मेधा परीक्षा का आयोजन नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा- पर्यावरण संरक्षण के मॉडलों का प्रदर्शन करतीं छात्राएं छपरा. छात्र-छात्राओं ने रविवार को वैज्ञानिक अभिरुचियों से पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न तरीकों को बता कर लोगों को अचंभित कर दिया. मौका था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:14 PM

छात्रों के मॉडलों की हुई सराहनाआरडीएस में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व मेधा परीक्षा का आयोजन नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा- पर्यावरण संरक्षण के मॉडलों का प्रदर्शन करतीं छात्राएं छपरा. छात्र-छात्राओं ने रविवार को वैज्ञानिक अभिरुचियों से पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न तरीकों को बता कर लोगों को अचंभित कर दिया. मौका था आरडीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित पर्यावरण संरक्षण सह विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेधा परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का. इस अवसर पर दैनिक जीवन में नैतिक मूल्यों की महत्ता से संबंधित प्रश्नावली के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा की जांच की गयी तथा सफल विद्यार्थियों में पंचम वर्ग से आशीष, आनंद, निधि, प्रज्ञा, आर्या राज, प्रत्यूष शानू एवं षष्ठम वर्ग से रोहित, सुभराज, गौरव, रंजन को मेडल व प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित जेपीविवि के वनस्पति विज्ञान के अशोक कुमार झा, सिद्धार्थ सिंह तथा वाशुमित्र सिंह ने विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को सुझावों से शांत किया. विद्यालय के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक अभिरुचियों का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में वृक्ष बचाओ, जल संरक्षण, गोबर से विद्युत उत्पादन, जल विद्यतु उत्पादन, सौय उर्जा, यातायात संकेत यंत्र समेत दर्जनों मॉडलों का प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शनी में अष्टम वर्ग की अंजलि, अंकिता, लवली, श्रेया, हिमांशु, आदर्श गौरव, आर्यन, प्रतीक, सुमित, विशाल, विनीत, अमन, आयूषि, मिताली, प्रीति, सेजल, नव्या, अल्का, मधु आदि ने भाग लिया. विद्यालय शिक्षक राजीव सिंह एवं रश्मि रेसू ने प्रदर्शन का निर्देशन किया. विद्यालय के प्राचार्य ने मेधा परीक्षा के आयोजन पर प्रकाश डाला. निदेशक जगदीश सिंह ने शैक्षणिक प्रगति के लिए किये जा रहे प्रयासों की चर्चा की. संरक्षक रामाधार सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूरे मनोयोग से अपने अध्ययन में जुटे रहने का आह्वान किया. मंच संचालन अशोक ठाकुर व अभ्यवया रत्नम ने किया.

Next Article

Exit mobile version