सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी रैली नोट. फोटो नंबर 10 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- रैली में शामिल स्वयंसेवक नारे लगा कर लोगों को किया जागरूकछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन रैली का आयोजन रविवार को किया गया. रैली का शुभारंभ छात्र कल्याण अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:45 PM

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी रैली नोट. फोटो नंबर 10 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- रैली में शामिल स्वयंसेवक नारे लगा कर लोगों को किया जागरूकछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन रैली का आयोजन रविवार को किया गया. रैली का शुभारंभ छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया. रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने नारा लगाया, हैलो अंकल हेलमेट और जूता पहन कर बाइक चलाएं, रैली में विभिन्न तरह के नारा लिखे पोस्टर लेकर कैडेट चल रहे थे. रैली राजेंद्र सरोवर से शुरू हुई और जेपीएम कॉलेज पहुंच कर समाप्त हुई. नेतृत्व समन्वयक डॉ वीवी त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ विभू कुमार आदि उपस्थित थे. नारा लेखन प्रतियोगिता कलएनएसएस की ओर से नगरपालिका चौक के दक्षिणी कार्यालय में 11 जनवरी को 10 बजे दिन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषयक नारा लेखन का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version