19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : बनियापुर गढ़देवी मंदिर में बन रहा 70 फुट ऊंचा पंडाल

chhapra news : मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में बनियापुर पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

बनियापुर . मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में बनियापुर पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लगभग 70 फुट ऊंचे और तीन हजार वर्गफीट में फैले पंडाल निर्माण को लेकर कारीगर विगत एक सप्ताह से रात-दिन एक कर पंडाल को मूर्त रूप देने में जुटे हैं. पांच दशक से बनियापुर पूजा समिति द्वारा मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में धूम-धाम से दुर्गापूजा मनाया जाता रहा है. हर वर्ष क्षेत्रवासियों के दर्शनार्थ अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों का पूजा पंडाल के रूप में मूर्त रूप देकर समिति द्वारा अपनी एक अलग पहचान स्थापित की जाती है. पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की लगभग तीन लाख रुपये की लागत से बन रहे पंडाल अपने आप में काफी अनूठा एवं मनोरम होगा. जिसमें मुख्यद्वार के अलावे अन्य द्वार भी बनाये जा रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन हेतु प्रवेश और निकास के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. वही पंडाल की सजावट को लेकर विशेष प्रकार की बल्ब मंगायी गयी है. जिसके दूधिया प्रकाश से अनुपम छटा देखने को मिलेगी.

मां दुर्गा के अलावे अन्य देवी-देवताओं की भी भव्य प्रतिमा के होंगे दर्शन

समिति द्वारा पूजा पंडाल में मां दुर्गा एवं महिषासुर की प्रतिमा के अलावे मां शारदे, मां लक्ष्मी विघ्न विनाशक गणेश, कार्तिकेय आदि की प्रतिमा को स्थापित कराया जाता है. फिलवक्त प्रतिमा निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए मोतिहारी के मूर्तिकार मंटु अपनी टीम के साथ जुटे हुए है. मालूम हो कि पूजा स्थल सहित मुख्य बाजार में सप्तमी से दशमी तक मेले का भी आयोजन होता है. जहां पंडाल की कारीगरी और मूर्ति की सजावट को देखने के लिये बनियापुर के अलावे के अन्य प्रखंडो से भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं. बनियापुर पूजा समिति में छह सौ से अधिक सदस्य हैं. मूर्ति की सजावट, साफ सफाई, लाइट, झालर आदि की माकूल व्यवस्था में समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, उपेंद्र यादव, सचिव सुरेश तिवारी, बिपुल तिवारी, देवेश मिश्रा, ज्ञानू श्रीवास्तव, सहदेव शर्मा, हरेंद्र सिंह, संतोष रस्तोगी, कौशल रस्तोगी सहित तमाम सक्रिय सदस्य पूजा स्थल पर तन-मन-धन से जुटे हैं. पूजा समिति दुर्गापूजा के दौरान पुरस्कारों की भी सौगात देती है. इस दौरान समिति द्वारा जारी की गयी कूपन की खरीददारी पर लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित प्रतिभागी को पुरस्कार से नवाजा जाता है. जिसमें एक से बढ़कर एक आकर्षक पुरस्कार को शामिल किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें