शक्षिा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल उर्दू शिक्षक की पदस्थापना की मांग कीदिघवारा. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बीते दिनों एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी से मुलाकात कर नगर पंचायत के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शंकरपुर रोड, दिघवारा में उर्दू शिक्षक की पदस्थापना की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल उर्दू शिक्षक की पदस्थापना की मांग कीदिघवारा. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बीते दिनों एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी से मुलाकात कर नगर पंचायत के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शंकरपुर रोड, दिघवारा में उर्दू शिक्षक की पदस्थापना की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस नेता मो. एजाज खां ने शिक्षा मंत्री श्री चौधरी को बताया कि उक्त विद्यालय अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में अवस्थित है एवं विद्यालय में लगभग 210 मुसलिम लड़कियां नामांकित हैं तथा उर्दू शिक्षक के अभाव में इन लड़कियों को संस्कृत पढ़ने की विवशता है. जिला पदाधिकारी, सारण को बार-बार आवेदन देने के बाद भी विद्यालय में उर्दू शिक्षक की पदस्थापना नहीं हो सकी है. उधर, प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने उक्त विद्यालय में उर्दू शिक्षक की पदस्थापना का भरोसा दिलाया है. प्रतिनिधिमंडल में मो. अमजद अली, मो. जफर हुसैन, मो. साबिर खान व मो. जाकिर हुसैन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version