एनएसएस की स्लोगन प्रतियोगिता में बबली प्रथम

एनएसएस की स्लोगन प्रतियोगिता में बबली प्रथम 155 प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर लिखे स्लोगननोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 3 है. कैप्सन होगा- प्रतियोगिता का उद्घाटन करतीं जेपीएम की प्राचार्य संवाददाता, छपराएनएसएस की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा सुरक्षा सप्ताह पर सोमवार को समाहरणालय परिसर के बाहर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:02 PM

एनएसएस की स्लोगन प्रतियोगिता में बबली प्रथम 155 प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर लिखे स्लोगननोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 3 है. कैप्सन होगा- प्रतियोगिता का उद्घाटन करतीं जेपीएम की प्राचार्य संवाददाता, छपराएनएसएस की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा सुरक्षा सप्ताह पर सोमवार को समाहरणालय परिसर के बाहर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लगभग 155 प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर तरह-तरह के आकर्षक व लुभावने नारे लिख कर सप्ताह की सार्थकता को सिद्ध किया. मौके पर राजेंद्र कॉलेज की छात्रा बबली कुमारी को प्रथम, झौवा निवासी समाजसेवी शंकर शरण श्रीवास्तव को द्वितीय व राजेंद्र कॉलेज के छात्र सुनील कुमार गिरि को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन् गंगा सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह एवं जेपीएम की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. निर्णायक मंडल में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव एवं लोक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेंद्र पांडेय शामिल थे. प्रतियोगिता का संचालन डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया. आयोजन में रंजीत, धीरज, आलोक, अमृत, शेखर, ओमप्रकाश, प्रवीण, इरफान अंसारी, आरती आदि ने सहयोग किया. नेतृत्व समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने किया.

Next Article

Exit mobile version