अपहृत किशोरी को पुलिस ने सहरसा से किया बरामद
अपहृत किशोरी को पुलिस ने सहरसा से किया बरामद किशोरी के कॉल डिटेल्स व मोबाइल लोकेशन पर पुलिस ने किया बरामद अपहरणकर्ता गिरफ्ताररिविलगंज. थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोले की अपहृत एक किशोरी को पुलिस ने सोमवार को सहरसा से बरामद कर लिया. अपहृत किशोरी का अपहरण शनिवार को कर लिया गया था. उसका अपहरण […]
अपहृत किशोरी को पुलिस ने सहरसा से किया बरामद किशोरी के कॉल डिटेल्स व मोबाइल लोकेशन पर पुलिस ने किया बरामद अपहरणकर्ता गिरफ्ताररिविलगंज. थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोले की अपहृत एक किशोरी को पुलिस ने सोमवार को सहरसा से बरामद कर लिया. अपहृत किशोरी का अपहरण शनिवार को कर लिया गया था. उसका अपहरण उस समय कर लिया गया, जब कोचिंग में पढ़ने के लिए घर से गयी थी. उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. किशोरी के मोबाइल का कॉल डिटेल्स तथा उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे बरामद करने तथा अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि सअनि रामायन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को सहरसा भेजा गया है और बरामद किशोरी को लाया जा रहा है. साथ ही गिरफ्तार अपहरणकर्ता को भी छपरा लाया जायेगा. घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किशोरी के अपहरण मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस के अनुसार, किशोरी कोचिंग जाने के बहाने घर से निकली और युवक के साथ ट्रेन से चली गयी. शनिवार की रात में वे बेगूसराय में रुक गये और अगले दिन सहरसा पहुंचे, जहां से दोनों को पुलिस ने बरामद किया.